युवतियों का प्रेम प्रसंग शादी में बदला, समलैंगिकता का मामला सामने आते ही पुलिस हैरान

अयोध्या:फैज़ाबाद में एक युवती के पड़ोस में एक युवती रिश्तेदारी में आई थी। उस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों युवतियों की फ़ेसबुक पर दोस्ती हो गई। जिसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। धीरे-धीरे उनका प्यार परवान पर चढ़ने लगा। दोनों ने बृहस्पतिवार को कानपुर के एक मंदिर में शादी कर फैज़ाबाद लौट आई। लेक़िन उनकी इस शादी को उनके परिजनों ने स्वीकार नही किया। दोनों कोतवाली शहर पहुंची और पुलिस को बताया कि वह दोनों एक साथ रहना चाहतीं हैं। समलैंगिकता विवाह का प्रकरण सामने आने पर पुलिस के होश उड़ गए। एक दिन पहले ही युवती के परिजनों ने अपरहण का केस दर्ज कराया था। इसमें युवती को नाबालिग बताया गया था। लेक़िन जब युवतियां कोतवाली में पहुंची तो दोनों ने अपने बालिग़ होने के साक्ष्य पुलिस को दिए। पुलिस अब युवतियों को सुरक्षा का आशवासन देकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी।