रतनपुरा ( मऊ):शराबी बेटे ने अपने बुजुर्ग बाप को निर्ममता पूर्वक पीटा

रतनपुरा ( मऊ):शराबी बेटे ने अपने बुजुर्ग बाप को निर्ममता पूर्वक पीटा

रिपोर्ट- फ़तेह बहादुर गुप्त✍️

रतनपुरा (मऊ) आधुनिकतावादी सोच एवं भोग वादी अप संस्कृति के चलते बाप बेटे के रिश्ते भी अब तार-तार होने लगे हैं। पिता के जिंदा रहते हुए बेटे ने उसे इसलिए बेरहमी से पिटाई किया कि कि वह अपने जीते जी लड़के को जमीन लिखना नहीं चाहते ।जबकि भौतिकवाद में पूरी तरह से डूब चुके पुत्र ने उनसे जीते जी जमीन लिखवाने की दरकार रखता है, और पिता के इनकार करते ही रात्रि 10:00 बजे उनकी बेरहमी से पिटाई किया। जिससे वह पीड़ित होकर के चिल्लाने लगे, यह घटना हलधरपुर थाना क्षेत्र के नसीराबाद खुर्द ग्राम पंचायत की है। पीड़ित पिता देवनाथ चौहान पुत्र स्वर्गीय बनवारी चौहान बीते दिनों घर पर खाना खा कर के सोने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उनका मनबढ पुत्र शराब पीकर के घर पहुंचा, और उनसे कहा कि वह सारी जमीनात उसके नाम लिख दे । उन्होंने इंकार कर दिया तो कलयुगी बेटे ने लात घुसा से अपने पिता की पिटाई करनी शुरू कर दी । 70 वर्षीय बुजुर्ग पिटाई से मर्माहत हो करके जब रोने चिल्लाने लगे तो उनकी पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया। पड़ोस की एक महिला ने आकर बीच बचाव किया ,और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी । रात्रि 11:00 बजे 112 नंबर की पी आर वी वैन पहुंच करके पिता को मारपीट कर आहत करने वाले पुत्र को पकड़ कर ले गई ,और दूसरे दिन उसे चालान कर दिया ।पीड़ित पिता देवनाथ चौहान का कहना है कि पुलिस उसे सुरक्षा प्रदान करें ।ताकि उसका मनबढ़ पुत्र उनके साथ दुर्व्यवहार और पिटाई करने की हिमाकत न कर सके । देवनाथ चौहान ने बताया कि कलयुगी पुत्र ने उन्हें पीटा परंतु उसके साथ ही उनके 10 वर्षीय पौत्र ने मारा-पीटा ,और भाग गया। इस घटना से पिता को काफी ठेस पहुंची है ,पुलिस ने उसे शांति भंग करने के एवज में चालान कर दिया।