रसड़ा (बलिया):आकाशीय बिजली गिरने से एक ‌‌‌युवक‌ मृत,चार झुलसे

रसड़ा (बलिया):आकाशीय बिजली गिरने से एक ‌‌‌युवक‌ मृत,चार झुलसे

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोप- कुरेम के एक ही परिवार की पूजा पत्नी इंद्रजीत चौहान,संतोष पुत्र आनन्द चौहान,‌‌‌रंजू ‌‌‌देवी व इंद्रजीत चौहान गुरुवार की शायं अपने आंगन में बैठे थे इसी बीच मौसम परिवर्तन और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चोटिल होकर झुलस गए। आनन-फानन में सभी को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी घटना उरदैना गांव निवासी युवक सूरज राजभर (18) पुत्र संजय राजभर गांव के नहर के पास शौच कर रहा था इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया परिजन सीएचसी रसड़ा लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मृत युवक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था । लेकिन विधि का विधान तो युवक ‌‌‌के मृत्यु का कारण आकाशीय बिजली के रूप में था।