भगवान भास्कर के उदय अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद(गाजीपुर)।लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन आज शनिवार को व्रतियों ने भगवान भास्कर के उदय होते ही अर्घ्य दिया और मनोवांछित फल प्राप्ति की मंगलमय कामना के साथ सुख सौभाग्य आरोग्य का छठ व्रत विधि-विधान पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हो गया। कासिमाबाद के आसपास के गांवों के साथ बहादुरगंज नगर पंचायत की व्रती महिलाओं ने कस्बे के संगत कुटी घाट,सती माई घाट,काली मां घाट,पठान टोली घाट, महावीर घाट के अलावा नदी के दोनों छोर बने डाला छठ घाट पर उगते सूरज को अर्घ्य दिया। वहीं बहादुरगंज के नजदीक सलामतपुर स्थित भैंसही पुल के पास हनुमानजी मंदिर के नीचे नवनिर्मित स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बने घाट पर महिलाओं ने छठ पर्व का पूजन किया।गांव पाली सहित मुहम्मदपुर-टंड़वा,सुरवत, रामगढ़, अवराकोल, बढ़ईपुर,सिधागरघाट, मुहम्मदपुर कुसुम, बहिरार,बेरूकही की छठ व्रती महिलाओं ने तमसा नदी के तट पर बहुतायत की संख्या में छठ माता को श्रद्धा भाव से अर्घ्य दी। गांव के बजाय कस्बे का रूप ले चुका गांव पाली की व्रती महिलाओं ने गांव के दक्षिण मां सती धाम स्थित पोखरा पर विगत वर्ष की भांति इस साल भी छठ पर्व उत्साह उमंग के साथ सम्पन्न की।कोरोना काल के चलते शासन-प्रशासन के गाडलाईन का कोई खास असर ग्रामीण अंचलों में नहीं दिखा। लेकिन पूर्व की अपेक्षा इस कुछ जागरूक महिलाओं ने सरकार के मंशा के अनुरूप घर पर ही मां छठ व्रत का विधि-विधान से पूजन करती दिखी।