गाजीपुर: युवा कांग्रेस ने दिव्यांशु ‌‌‌पाण्डेय के नेतृत्व में पीएम मोदी का जन्म दिवस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

गाजीपुर: युवा कांग्रेस ने दिव्यांशु ‌‌‌पाण्डेय के नेतृत्व में पीएम मोदी का जन्म दिवस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

गाजीपुर।आज भारतीय युवा कांग्रेस ने पूरे देश भर में 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करके मनाया ।इसी क्रम में गाजीपुर जनपद अंतर्गत #जखनिया विधानसभा के #दुल्लहपुर इलाके में गाज़ीपुर जिला #यूथकांग्रेस व #भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने दिव्यांशु पांडे (अंशु) के नेतृत्व में भिक्षाटन कर अपने साथियों के साथ सरकार की रोजगार के प्रति आंख खोलने के लिए प्रदर्शन स्वरूप में पुतला जलाया। इस प्रदर्शन में दिव्यांशु पांडे ने कहा कि हमारे देश की मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री दोनों ही आत्ममुग्ध है क्योंकि जहां हमारा पूरा देश बेरोजगारी भुखमरी जीडीपी लॉकडाउन जैसी समस्या से जूझ रहा है वही हमारे देश की सरकार को जहां एक तरफ सरकारी संपत्ति को नीलाम करने की होड़ मची हुई है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री को अपने बाग में मोर नचाने का एक अनोखा शौक चढ़ा हुआ है। हम सभी बेरोजगार युवा साथी इस निष्ठुर व्यवहार की घोर निंदा करते हुए सरकार से रोजगार की मांग करते हैं और 17 सितंबर यानी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में सदैव के लिए स्थापित करने का प्रण लेते हैं। इस सांकेतिक प्रदर्शन में सेवा दल अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, #NSUI जिला अध्यक्ष #फरहान अंसारी, रोहित खरवार #NSUI ग़ाज़ीपुर,आशीष यादव, ओमप्रकाश राजभर, रवि पाण्डेय,जावेद आलम , उत्कर्ष तिवारी, अमन जयसवाल, अनुज तिवारी विकास पाण्डेय, रवि राजभर, शक्तिमान राजभर,आकाश मोदनिवाल, राज सोनकर, अजय यादव आदि उपस्थित रहे।।