ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा महिला घरेलू हिंसा विषयक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद(गाजीपुर):सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पर ब्रेकथ्रू ट्रस्ट व ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को महिला घरेलू हिंसा को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर नारी संघ द्वारा किये गए सर्वे का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमे 13 गाँवो के आकडे चौकाने वाले रहे, किये गए सर्वे के आकड़ो को देखने से पता चला कि कोरोना काल मे 70 प्रतिशत लडकियों को घर से बाहर निकलने पर रोक टोक होती है 33 प्रतिशत लोगो का मानना था की लडकियों का विवाह उनके मर्जी के विरुद्ध कर दिया जाता है 76 प्रतिशत लोगो का मानना था की लडकियों से भेदभाव का कारण उनको पराया धन समझना है 96 प्रतिशत लोगो का मानना था की उन्होंने हिंसा होते हुए देखा है जिसमे गाली देना ,मारना, चोट पहुचना ,डांटना, ताने देना ,यौनिक हिंसा का प्रतिशत ज्यादा रहा है। 93 प्रतिशत लोगो ने कहा की किशोरों पर हिंसा रोकने हेतु ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की जानकारी उन्हें नहीं है I उक्त अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला, घरेलू हिंसा पर कहाँ कहाँ शिकायत कर सकती है साथ ही साथ 1090 और 181 जैसी हेल्पलाइन की भी जानकारी दी। , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने हिंसा और महिला स्वास्थ्य पर जानकारी दी और कहा की सभी को समान स्वास्थ्य का अधिकार है इसलिए जनमानस को इसमें भेदभाव नहीं करना चाहिए । कार्यक्रम में चाइल्ड लाईन से आये मनोज कुमार सिंह ने बाल हिंसा पर प्रकाश डाला और कहा की कही भी बच्चों के साथ हिंसा हो रही है तो 1098 पर काल करे I स्थानीय पुलिस प्रभारी सुनील शुक्ल ने महिलाओ द्वारा उठाये गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि पुलिस सदैव सहयोग के लिए तत्पर है। आप सभी कही भी हिंसा हो रही है तो निर्भीक होकर 112 पर काल करे या थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराए I कार्यक्रम का संचालन कर रहे परियोजना प्रबंधक मनोज तिवारी ने सभी की सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्वास्थ शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ,आशा ,सरिता ,अरशद जमाल ,अरशद अहमद ,अकिल अहमद ,सहित टीम चेंज लीडर प्रतिभा विशकर्मा व विभिन्न गांवों की नारी संघ लीडरो ने प्रतिभाग किया I