पूजित अक्षत कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
हिंदु युवा वाहिनी एवं बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई पूजित अक्षत कलश यात्रा
यात्रा के दौरान छतों से महिलाएं कर रहीं थीं पुष्प वर्षा
बहादुरगंज नगर पंचायत बाजार हुआ राममय, हिंदु मुस्लिम बिरादरी ने साथ साथ की सहभागिता
शिक्षक विनोद बरनवाल संग गोलू वर्मा एवं मनीष वर्मा यात्रा का कर रहे थे सफल संचालन
कासिमाबाद (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बहादुरगंज में बुधवार के दिन श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य अक्षत कलश यात्रा हिंदु युवा वाहिनी एवं बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई। श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र से आए अक्षत कलश को हिंदु युवा वाहिनी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं रामभक्तो ने सिर पर भगवा झंडा धारण कर डीजे पर बज रहे श्री राम के गीतों के साथ हाथी, घोड़े,रामरथ से सुसज्जित यात्रा निकाली। इस दौरान प्रभु श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया।
पुरानी गंज श्री राघव संगत कुटी से रामभक्त एकत्र हुए। यहां अक्षत कलश, अयोध्या मंदिर की झांकी, राम दरबार की झांकी लेकर शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे और जयकारे के बीच अक्षत कलशयात्रा कस्बा भ्रमण करते हुए मां चण्डिका धाम पहुंचा। हजारों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण, व्यापारियों, दुकानदारों,नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जगह जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान महिलाएं व पुरूष सिर पर अक्षत कलश को लिए चल रहे थे। केशरिया झंडों व डीजे पर बज रहे श्री राम के गीतों से श्रद्धालु झूमते चल रहे थे। यात्रा में प्रभु श्री राम की झांकी व बडी प्रतिमा भी लगाई गई थी। भ्रमण के दौरान छतों से महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थी। इस कलश यात्रा से अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लोगो को दिया जाएगा। पूजित अक्षत पत्रक चित्र हर गांव के घर-घर तक जाएगा।
इस मौके पर शोभा यात्रा में मनीष वर्मा, विनोद बरनवाल, राकेश जयसवाल ,जितेंद्र गुप्ता, गोलू वर्मा, मोनू चौहान, सत्यम खरवार,आनन्द मौर्या, गोविंदा मद्धेशिया ,मनीष तिवारी ,दीपक चौहान ,विक्रांत खरवार सहित बीजेपी नेताओं में प्रमुख रूप से अशोक राय, डा. जयप्रकाश राय, अखिलेश राय,अरबिंद प्रजापति, हरिशंकर राय,संतोष गुप्ता,मयंक राय, धर्मेंद्र नाथ राय , आशुतोष बरनवाल, जफर अकील सहित बहादुरगंज पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार शुक्ला हमराहियों संग आदि लोग कलश यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्तैद दिखें।