बलिया: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत 4 घायल

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
बलिया : बेल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बारा डीह में मंगलवार को लगभग 3:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत चार घायल घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर लगाया गया इलाज चल रहा है 1. मृतक किन्नू राजभर उम्र 25 वर्ष पुत्र लाल बिहारी घायल 1.अशोक राजभर उम्र 15 वर्ष पुत्र लाल बिहारी 2. प्रदीप राजभर उम्र 14 बरस पुत्र मुनारी राजभर 3. साहिल उम्र 15 वर्ष पुत्र द्वारिका 4. कृष्णा उम्र 15 वर्ष गांव के उत्तर दिशा में फरहीन नाला के पास बगीचे मैं बकरी चरा रहे थे अचानक अकाशी बिजली के चपेट में आने से एक की मौत 4 घायल हो गए