राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने सड़क मरम्मत के सम्बन्ध में गाजीपुर डीएम को दिया प्रार्थना पत्र

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद (गाजीपुर):जिले की विभिन्न क्षेत्रों की समस्यायों के प्रति हमेशा जागरूक होकर शासन-प्रशासन तक आवाज उठाकर समस्याओं के निदान हेतु अनवरत गतिशील व प्रयासरत रहने वाले राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश "वेदू"ने गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिलकर कठवा मोड़ से तलिया पेट्रोल पंप तक की सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण उड़ रहे धूल गर्द और राहगीरों को आवाजाही में हो रही परेशानियों के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र सौंपकर ध्यान दिलाया। उन्होंने पत्रक के माध्यम से सुझाव दिया कि पानी का छिड़काव हो जिससे धूल गर्द न उड़ पाए साथ ही एक छोर से गिट्टी डालकर पिच किया जाए। जिससे आमजन को आने जाने में सुविधा हो। पत्रक सौंपते समय जिला संगठन मंत्री हर्षित सिंह, सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष हर्ष सिंह, सैदपुर विधानसभा महामंत्री विक्रांत सिंह,सदर विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश सिंह साथ में रहें।