रिश्वतखोरी में दरोगा जी रंगे हाथों गिरफ्तार , पुलिस महकमे में अफरातफरी

गाजीपुर(उप्र)।धन उगाही की लालसा ने खाकी वर्दी की नौकरी करने वाले सादात थाने के उप निरीक्षक आफताब अहमद को मंगलवार के दिन दिन महंगी पड़ गई जब 25 हजार रुपये रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में एंटी करप्शन विभाग की ओर से सादात थाना प्रभारी आलोक त्रिपाठी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे की कार्रवाई बहरियाबाद थाने में हुई। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी मारुति शिफ्ट कार 23 फरवरी को पुलिस ने पकड़ा था। जिसको रिलीज कराने के लिए एसडीएम के यहा रिपोर्ट भेजना था।  जिसके एवज में दारोगा द्वारा 25 हजार रुपए की मांग की गई थी।शिकायतकर्ता ने परेशान होकर एंटी करप्शन वाराणसी टीम को सूचना दी।

शिकायतकर्ता के सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को रंगे हाथो घूस लेते हुए सादात थाना परिसर में ही दबोच लिया। दरोगा को दबोचने वाली टीम में एसएचओ अजीत सिंह, नीरज सिंह, योगेन्द्र कुमार, मैनेजर सिंह, प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार राय, विशाल उपाध्याय, सुमित कुमार भारती, विनोद कुमार, कांस्टेबल आशीष शुक्ला, अजय कुमार यादव सहित अन्य शामिल रहे।