स्वतंत्रता दिवस : समावेशी झंडारोहण एवं सामाजिक चेतना जागृति कार्यक्रम संपन्न

स्वतंत्रता दिवस : समावेशी झंडारोहण एवं सामाजिक चेतना जागृति कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय 

सौहार्द एवं बंधुत्व मंच समाज में जागरूकता, भाईचारा व सकारात्मक बदलाव की दिशा में निरंतर कार्यरत रहेगा - मो हस्सान 

गाजीपुर(उप्र)।‌करंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धरम्मरपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सौहार्द बंधुत्व मंच के बैनर तले धरम्मरपुर में समावेशी झंडारोहण एवं सामाजिक चेतना जागृति कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया इसके बाद युवाओं व कलाकार साथियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिनसे पूरे वातावरण में देशप्रेम और उत्साह का माहौल बन गया वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व,नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों और समाज में एकता व भाईचारे की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए सभी ने इस बात पर बल दिया कि स्वतंत्रता केवल ऐतिहासिक उपलब्धि नहीं है बल्कि इसे सहेजना और आगे बढ़ाना हर नागरिक का दायित्व है साथ ही मंच ने एक ऐसा स्थान दिया है जहां अलग-अलग दल एवं जाति धर्म के लोग एक साथ बैठ नागरिक स्वतंत्रता के विचारों  को आदान प्रदान करते हैं जो इस देश के अनेकता में एकता का प्रतीक माना जाता है ।

अंत में सौहार्द बंधुत्व मंच के संचालक मो हस्सान ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंच समाज में जागरूकता,भाईचारे और सकारात्मक बदलाव की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कटरिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह,धरम्मरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ.अवधेश यादव,पूर्व प्रधान भीम यादव,रामसकल इंटर कॉलेज प्रबंधन सुशील यादव,शिशु यादव, सचिव अवनीश कनौजिया,पूर्व प्रधान सोकनि,सुबास यादव,ओमप्रकाश यादव,शादाब अली,सुनील,साबिर हुसैन,रामप्रवेश चौधरी,प्रदीप यादव,अरमान,कैफ,कुलदीप,सैफ सहित मंच के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल यादव ने किया ‌