मन‌ मस्तिष्क के संपूर्ण विकास में संगीत सहायक -- दिलीप मिश्रा

मन‌ मस्तिष्क के संपूर्ण विकास में संगीत सहायक -- दिलीप मिश्रा

रिपोर्ट --‌‌प्रेम शंकर पाण्डेय

संगीत से तनाव रहित जीवन संभव -‌संजय आहूजा 

मुजफ्फरनगर (उप्र)।मां सरस्वती एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला "मानसिक स्वास्थ्य और संगीत" का आयोजन किया गया।कार्यशाला में दिलीप कुमार मिश्रा (निदेशक - संगीत सरिता म्यूज़िक एकेडमी) ने छात्रों से बात करते हुए मानसिक स्वास्थ्य में संगीत का महत्व समझाया , साथ ही उन्होंने समझाया कि मनुष्य के मन मस्तिष्क का संपूर्ण विकास में संगीत सहायक है।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर सफलता प्रशिक्षक संजय आहूजा मौजूद रहे , उन्होंने भी विद्यार्थियों से बात करते हुए मानसिक शांति में संगीत के योगदान का महत्व बताया, कैसे तनावपूर्ण जीवन को संगीत से तनाव रहित बनाया जा सकता है। साथ ही विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास करने के ओर संगीत से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया। 

कार्यशाला में मुख्य रूप से मां सरस्वती एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव श्रीमती रत्ना मिश्रा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रदीप धनगर मौजूद रहें। कार्यशाला में संस्था के विद्यार्थी - पलविंदर सिंह , आरती पाल , प्रियंका गर्ग, वंशिका, रिया , पूनम पंवार , सिमरन कश्यप , पूर्णिमा , प्रिंस , आर्यन वर्मा , रविन्द्र कुमार , भव्यम , परागवंश , अथर्व , रेयांश ,वासु गोयल , संजय शर्मा उपस्थित रहे।