रामलला के पड़ोसी नूर आलम के जमीन पर होगा प्राण प्रतिष्ठा का सबसे बड़ा भंडारा

रिपोर्ट -- शिल्पी सेन , अयोध्या (उप्र)।
************************************
नूर आलम ने कहा कि उन्होंने भंडारे के लिए अपनी जगह दी है. इसके लिए अपने व्यवसाय में बदलाव के लिए भी हम तैयार हैं. हम लोग भगवान श्रीराम के पड़ोसी हैं, इस बात का हमें बहुत गर्व है. पड़ोसी होने के नाते हमारी जो भी जिम्मेदारी होगी, हम उसे निभाते रहेंगे. 20 हजार लोगों का भंडारा होगा जो 18 तारीख से शुरू होगा.
**************************************
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर से सटे नूर आलम की जमीन पर करीब 20 हजार लोगों का भंडारा होगा. यहां रसोई और शौचालय का निर्माण शुरू हो चुका है. खुद श्रीराम ट्रस्ट के पदाधिकारियों की देखरेख में यह जगह तय की गई. इस पर जमीन के मालिक नूर आलम का कहना है कि हमने सोचा कि कोई इंसान अगर रास्ता भटक जाता है और उसे कोई रास्ता बता देता है तो इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है. यहां तो प्रभु श्रीराम के मेहमान आएंगे उनका भोजन बनेगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चम्पत राय ने खुद इस जगह को डिसाइड किया है. उन्हीं के हिसाब से यहां चीजें बन रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के लिए जो कर रहे हैं उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है. उन्होंने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि अयोध्या इतनी बदल जाएगी.
इनके अलावा नूर आलम ने कहा कि उन्होंने भंडारे के लिए अपनी जगह दी है. इसके लिए वो अपने व्यवसाय में बदलाव के लिए भी हम तैयार हैं. हम लोग भगवान श्रीराम के पड़ोसी हैं, इस बात का हमें बहुत गर्व है. पड़ोसी होने के नाते हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है. जितने धर्मगुरू रहे हैं उनके प्रति हमारी श्रद्धा है. मंदिर बनने से अयोध्या पूरी तरह से बदल गई है. 18 तारीख से 20 हजार लोगों का भंडारा होगा.
11 हजार से ज्यादा वीआईपी मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे....
बता दें, 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. उद्घाटन की तैयारी अब अंतिम चरण में है. इस बीच एक ओर जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार तैयारी की जानकारी साझा कर रहा है, वहीं राम मंदिर के इस महायज्ञ में देश का हर राम भक्त अपनी आहुति अर्पित कर रहा है.
आने वाली 22 जनवरी को कई संत, महात्मा और जिन भक्तों ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया वो सभी अयोध्या पहुंचेंगे. न केवल 22 जनवरी को बल्कि 12 जनवरी से ही मेहमानों का अयोध्या जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. राम नगरी में 11,000 से ज्यादा वीआईपी मेहमानों के स्वागत की तैयारी की जा रही है.
स्रोत: आज तक