स्व कामरेड इकबाल अहमद के जीवन पथ पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि --, राजेन्द्र यादव

स्व कामरेड इकबाल अहमद के जीवन पथ पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि --, राजेन्द्र यादव

रिपोर्ट --‌ प्रेम शंकर पाण्डेय 

कासिमाबाद(गाजीपुर )।अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वाधान में शुक्रवार के दिन महाराणा प्रताप ब्लाक सभागार में स्व.कामरेड इकबाल अहमद की 5 वीं पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

उन्होंने अपने संबोधन में स्व. कामरेड इकबाल अहमद के जीवन को याद करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन निःस्वार्थ समाज सेवा में लगा रहा।समाज की भलाई के लिए लगतार संघर्षरत रहे ।क्षेत्र के आम जनमानस को मजदूरी का हक दिलवाने, रेंगा गांव में 100 बीघा जमीन वापस कराने,1965‌में शेखनपुर में हरी बेगारी के खिलाफ आंदोलन, पूर्वांचल कताई मिल के 28 मजदूरों के साथ एक माह तक जिला जेल मे रहना,बेगारी भत्ता के लिए लखनऊ विधानसभा भवन पर प्रदर्शन के दौरान घुड़सवार सिपाहियों द्वारा घायल करने आदि दर्जनों जीवन में घटित दास्तां दास्तां उनके जीवन संघर्षों को बयां करती है।आज वर्तमान समय में उनका जीवन अनुकरणीय है।उनके संघर्षों को याद कर उनके विचारों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन राम व संचालन अशोक मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रुदल राजभर, संजय कुमार, राजीव सिंह, शशिकांत सिंह, ऋषि पांडेय, जियारत हुसैन, सुरेन्द्र राम, प्रेम नारायण पाण्डेय,अफजल अहमद, सीताराम यादव, राधेश्याम यादव, दयाशंकर,संजय तिवारी, हीरालाल वर्मा, रोशन कुमार,राजदेव यादव संजय रामि, राजीव सिंह सहित इरफान अहमद, मंजूर अहमद, इमरान,अफजाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल उपस्थित रहे। स्व इकबाल अहमद के ज्येष्ठ पुत्र इरशाद अहमद ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।