कासिमाबाद ( गाजीपुर):बाढ़ प्रभावित ग्रामीण किसानों ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध

कासिमाबाद ( गाजीपुर):बाढ़ प्रभावित ग्रामीण किसानों ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

कासिमाबाद (गाजीपुर)। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिधागरघाट में बाढ़ प्रभावित ग्रामीण किसानों ने विगत मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सामूहिक रूप से अपना आक्रोश जताया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधागरघाट गांव जो तमसा नदी के तट पर स्थित है भारी बारिश व नदी का जलस्तर बढ़ने से सिधागरघाट सहित खैरा ,कोडरा गांव पानी से घिर गए हैं। ज्ञातव्य हो कि पानी के दबाव के कारण खैरा के पास बना बांध चार दिन पहले टूट गया।इस सम्बन्ध में संवाददाता को बातचीत में प्रदीप कुमार साहनी ने बताया कि ग्राम प्रधान तथा प्रशासन नाव की व्यवस्था नहीं कर रहा है। ग्रामीण किसानों की आवाज नक्कार खाने में तूती की आवाज बनकर रह गई है लेकिन सम्बंधित अधिकारी सहित ग्रामीण मुखिया के कान पर जूं तक रेंगने का नाम नहीं ले रहा है । मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा ने राजस्व टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार साहनी, अमरजीत यादव, हीरामन साहनी,अलगू राजभर,मुनीब साहनी,कल्लू राजभर, महादेव पाल आदि ग्रामीण किसान उपस्थित रहें।