संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न, पुरस्कार पाकर बच्चों के खिले चेहरे

रिपोर्ट --प्रेम शंकर पाण्डेय
प्रतिभागी छात्र छात्राओं में दिखा खासा उत्साह,पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे
कासिमाबाद (गाजीपुर)।
संकुल पाली के समस्त 11 विद्यालयों का क्रीडा प्रतियोगिता मंगलवार 19 नवंबर को कंपोजिट विद्यालय सुरवत के प्रांगण में संपन्न हुआ । जिसमें सभी विद्यालयों के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक के बच्चों ने प्रतियोगिता में शिरकत किया । बालक तथा बालिका वर्ग अलग-अलग प्राथमिक तथा जूनियर की कबड्डी खोखो लंबी कूद ऊंची कूद एवं 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर तथा 600 मीटर दौड़ में भाग लिया कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय पाली बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सहदेवरा बालिका वर्ग में तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर कंपोजिट विद्यालय सुरवत बालक वर्ग एवं कंपोजिट विद्यालय सुरवत बालिका वर्ग दोनों में अव्वल रहे तथा कबड्डी एवं लंबी कूद ऊंची कूद के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार ट्रॉफी तथा मेडल देकर की सम्मानित किया गया। बच्चों को अच्छे पकवान व्यंजन का वितरण किया गया एवं इस प्रकार क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इस अवसर पर अरविंद राय जी, कुलदीप प्रसाद, मांधाता राय जी, सुनील कुमार राय, महेश यादव, समावेशी साथी प्रेम पाण्डेय,संजय राय,अनिल यादव सहित संकुल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। तथा बच्चों को अच्छे पकवान व्यंजन का वितरण किया कर क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हुई।
रेफरी महेश यादव एवं खेल शिक्षक अनिल यादव रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन अरविन्द राय एवं आयोजक प्रधान संकुल शिक्षक मान्धाता राय रहे।