पंचायत के बाद प्रेमी युगल राधा कृष्ण मंदिर में थामा एक दूजे का हाथ

पंचायत के बाद प्रेमी युगल राधा कृष्ण मंदिर में  थामा एक दूजे का हाथ

रिपोर्ट -- फतेहबहादुर गुप्त
*****************
 रतनपुरा  (मऊ) । मैराथन पंचायत के बाद प्रेमी युगल रतनपुरा प्रखंड के मझौली स्थित राधा कृष्ण मंदिर में अधिसंख्य लोगों की उपस्थिति में परिणय सूत्र में आवद्ध हो गए। 
बताया जाता है कि हलधरपुर थाने के दिलशादपुर (दलित बस्ती) ग्राम पंचायत निवासिनी साधना पुत्री अक्षय कुमार एवं गुलशन उर्फ विद्यासागर पुत्र प्रभुनाथ निवासी, ग्राम बस्ती के बीच विगत लगभग तीन वर्षों पूर्व प्रारंभ हुए प्रेम प्रसंग की परिणिति आखिरकार शुक्रवार को शादी के रूप में परिणित हो गई। 
     उक्त प्रेमी पारिवारिक रिश्तेदारी में आता है। इसी चक्कर में एक दूसरे के घर आते जाते समय दोनों के बीच प्रेम प्रस्फुटित  होने लगा।जिसके बाद दोनों अक्सर लोगों से नजरे बचा कर मिलने जुलने लगे।प्रेम प्रगाढ़ होते-होते इसकी भनक इनके परिजनों एवं अगल बगल के लोगों को लग गई। रोक-टोक करने एवं समझाने के चक्कर में मामला विवाद में बदलने लगा।शुक्रवार को विवाद बढ़ने पर दोनो पक्ष थाने पर जुटा जहाँ थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार यादव नें परिजनों को समझाया, इसके बाद वे शादी के लिए तैयार हो गए। फिर क्या था, जवाहर राम (प्रधान प्रतिनिधि ग्राम बस्ती) एवं अंगद राय उर्फ रिंपू (प्रधान प्रतिनिधि परमानंद पट्टी) तथा मान कुमारी (लड़की की मां), दशवती देवी (लड़के की मां), मनोज, सूरज, श्याम, राजेंद्र, यशोदा, रमाकांत आदि लोगों की उपस्थिति में मझौली गांव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में दोनों परिणय सूत्र में बँधकर, सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए। प्रखंड में इस प्रेमी जुगल के राधा कृष्ण मंदिर में शादी होने की चर्चा जोरों पर है।