कासिमाबाद:पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम पर पीएम मोदी के वर्चुवल वीडियो कांफ्रेंसिंग का किया गया प्रसारण

रिपोर्ट-प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
कासिमाबाद (गाजीपुर)।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भारत सरकार के आवाह्न पर ब्लॉक मुख्यालय कासिमाबाद में किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन सुशासन दिवस के रूप में किया गया । विदित हो कि गाजीपुर जनपद के सभी 16 विकास खंडो,17 साधन सहकारी केन्द्रों तथा 10000 से ज्यादा आबादी के 14 गांवों में भी प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम का प्रसारण किया गया , जिसके क्रम में कासिमाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों तथा किसान योजनाओं से समबंधित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेन्द्र नाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, धर्मेन्द्र नाथ राय, नंदा राजभर ने पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी,पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संतोष कुशवाहा, ओमप्रकाश अकेला, मयंक राय, शुभांशु मिश्रा, विमलेश तिवारी, गुप्ता, नितीश उपाध्याय श्याम नारायण सिंह, मनोज सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में तहसील मुख्यालय पर *सुशासन दिवस* पर कंबल वितरण का आयोजन हुआ। क्षेत्र के विभिन्न गावों से आए लोगों को कंबल उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व जिला मंत्री धर्मेन्द्र नाथ राय, शुभांशु मिश्रा, शिव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।