जे. पी. हीरो के मालिक जय प्रकाश मिश्र के निधन पर संपूर्ण जनपद में शोक की लहर

रिपोर्ट -डॉ0अरुण कुमार मिश्र
मऊ (उप्र)।
जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसाई व विभिन्न संगठनों के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े जे पी हीरो के मालिक जय प्रकाश मिश्र ऊर्फ लल्लू बाबू का आज सुबह 09 बजे उनके पैतृक गांव घोसी के बड़े गांव में हृदय गति के रुक जानें से निधन हो गया। इनके निधन पर समूचा जनपद शोक के आकंठ में डूबा हुआ है। हर कोई स्तब्ध हैं कि आखिर यह क्या हो गया। कल तक ही सबसे हस के मिले जुले आज क्या हो गया। जय प्रकाश मिश्र व्यवसाय जगत में बड़ी हस्ती होने के बावजूद भी मृदु भाषी व सरल स्वभाव वाले व्यक्ति थे इस लिए वे जन जन के प्रिय थे। वे घोसी के प्रथम चेयर मैन भी रहे है। *जयप्रकाश मिश्र के समधी कोपागंज निवासी व बापू इण्टर कालेज से सेवानिवृत्त प्रवक्ता विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि उनके नाती व जय प्रकाश मिश्र का जन्म दिन एक ही तिथि को पड़ता है* अभी दो दिन पूर्व दोनो लोगो का जन्म दिन मानने के लिए सपरिवार अयोध्या गए थे । वहां से कुछ सदस्य लखनऊ रुक गए पर वे शुक्रवार वह अपने घर चले आए सब कुछ ठीक ही था पर आज अचानक इनका हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।इनके निधन पर जगह जगह शोक जताया जा रहा हैं। हर कोई अपने हिसाब से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है।