रतनपुरा ( मऊ): गुमशुदा लड़की रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में युवक के साथ मिली

रिपोर्ट- वरिष्ठ संवाददाता फतेहबहादुर गुप्ता ✍️
रतनपुरा ( मऊ)। रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती ग्राम के एक पीड़ित पिता द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी पुत्री उम्र लगभग 20 वर्ष बिना बताए घर से कहीं चली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी के प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी को अपने मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली थी उक्त बालिका एक युवक के साथ रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर देखी गई है। सुरागरसी के आधार पर चौकी इंचार्ज रतनपुरा द्वारा बालिका और उसके साथ के युवक को अपने कब्जे में ले लिया। यह दोनों रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में बैठ कर के आगे की रणनीति पर विचार कर रहे थे। चौकी प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी द्वारा दोनों को अपने नियंत्रण में लेने के बाद इसकी सूचना लड़की के पिता को देकर के आगे की कार्रवाई की जा रही है।