गाजीपुर : बसपा का चुनावी मंथन यादव प्रत्याशी पर दाव लगाने का जोर

चुनावी हलचल 

*गाजीपुर(उप्र)। सपा के प्रत्‍याशी की घोषणा होते ही बसपा और भाजपा में भी प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गयी है। सूत्रों के अनुसार भाजपा का शीर्ष नेतृत्‍व पहले यूपी में हारे हुए सीटों पर प्रत्‍याशियों की घोषणा करना चाहता है जिससे कि तैयारी में कोई कोर-कसर न रह जाये। इसी क्रम में भाजपा ने आज अपने केंद्रीय कार्यालय का विधिवत पूजापाठ करके शास्‍त्रीनगर में उद्घाटन किया। बसपा भी अपने प्रत्‍याशी के पाला बदलने से पूरे रिएक्‍शन में आ गयी है। जोनल कोआर्डिनेटर घनश्‍याम चंद खरवार के नेतृत्‍व में शीर्ष नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक कर प्रत्‍याशी के चयन पर विचार-विमर्श युद्धस्‍तर पर किया जा रहा है। इस संदर्भ में जोनल कोआर्डिनेटर घनश्‍याम चंद खरवार ने  बताया कि गाजीपुर लोकसभा सीट बसपा की सीट है और उसे जीतने के लिए पार्टी हर संभव प्रयास करेगी। पार्टी शीघ्र ही प्रत्‍याशी के नाम की घोषणा करेगी। हमारे पास सोशल इंजीनियरिंग के तहत यादव, कुशवाहा, राजपूत और ब्राह्मण प्रत्‍याशी हैं, जो भी कसौटी पर उतरेगा उसे प्रत्‍याशी बनाया जायेगा। सूत्रों के अनुसार सांसद अफजाल अंसारी के पाला बदलने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व से लेकर कार्यकर्ता तक रिएक्‍शन में है। इस चुनाव को हर बसपाई अपनी प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बना रहा है। कार्यकर्ताओं में सबसे ज्‍यादा यादव प्रत्‍याशी पर दांव लगाने पर जोर दिया जा रहा है। अब देखना है कि बहनजी क्‍या निर्णय लेती हैं।