श्रीराम कथा समिति परिवार द्वारा राममंदिर के कैलेंडर का विमोचन

श्रीराम कथा समिति परिवार द्वारा राममंदिर के कैलेंडर का विमोचन

रिपोर्ट -  प्रेम शंकर पाण्डेय

कासिमाबाद (गाज़ीपुर)।श्रीराम कथा समिति परिवार द्वारा प्रकाशित श्री राम लला व राममंदिर के कैलेंडर का विमोचन कासिमाबाद बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के वरिष्ठ प्रचारक व स्वामी पद्मनाभानंद द्वारा शुक्रवार को किया गया। उक्त कैलेंडर आगामी कासिमाबाद रामलीला मैदान में आयोजित 12 नवंबर से 20 नवंबर तक चलने वाली श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा वर्षा नागर की श्रीराम कथा पर प्रकाशित किया गया है।
श्री राम कथा समिति सदस्यों ने बातचीत में बताया कि यह पहल इसलिए किया गया है कि अयोध्या में विराजमान भगवान रघुवर की छवि नगर में प्रत्येक घर मे विराजमान हो सके व लोग श्री राम कथा अमृत वर्षा का लाभ लेकर उसे अपने जीवन में उतारें। उक्त कैलेंडर में भगवान श्री राम की उसी छवि को अंकित किया गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा अभी हाल ही में अयोध्या नगरी में की गई है। 

विमोचन के अवसर पर स्वामी पद्मनाभानंद महराज, डा मुरलिधर मौर्य, जितेंद्र वर्मा, दिनेश शर्मा, ब्रजभूषण सिंह, अरविंद सिंह, शिव जी गुप्ता, मनोज जायसवाल, दयाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।