मिट्टी में दफन हुआ मुख्तार अंसारी ,बेटे उमर ने आखिरी बार मूछों पर दिया ताव

मिट्टी में दफन हुआ मुख्तार अंसारी  ,बेटे उमर ने आखिरी बार मूछों पर दिया ताव

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

जनाजे मे बिहार के बाहुबली रहे मुहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा भी पहुचा

 आज शनिवार सुबह 10:45 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफन हुये मुख्तार

जनाजे मे उमड़ पड़ा सैलाब, 30 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे

ग़ाज़ीपुर(उप्र )।पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी का शव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा से गाजीपुर उनके पैतृक आवास पर देर रात 1 बजकर 10 मिनट पर पहुंचा, देर रात पैतृक आवास पर पहुंचने पर मुख्तार के समर्थकों का हुजूम काफी बड़ी संख्या में कस्बे में जुटा रहा। आज शनिवार को पैतृक घर जिसे बड़ा फाटक कहते हैं, वहां मुख्तार का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। बेटे उमर ने जनाजे पर पर इत्र छिड़का। मुख्तार की मूंछों पर आखिरी बार ताव दिया।

जनाजा निकलने के बाद प्रिंस टाकीज मैदान पर नमाज-ए-जनाजा की रस्म अदा की गई। यहीं लोगों से अपील की गई कि अब आगे ना जाएं, परिवार के लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने दें। मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में 10 बजकर 45 मिनट पर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मुख्तार का परिवार, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के लोग इस दौरान में मौजूद रहे।

मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी देने के लिए कब्रिस्तान के बाहर करीब 30 हजार लोग मौजूद थे। उन लोगों ने मुख्तार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कब्रिस्तान के आसपास पुलिस तैनात थी। बारी-बारी से लोग अंदर जाकर मिट्टी दिए। वहीं जमा भीड़ भी हो-हल्ला करने लगी। अफजाल अंसारी बार-बार कब्रिस्तान से बाहर आकर लोगों को समझाएं । मिट्टी नारेबाजी आदि को लेकर सांसद अफजाल अंसारी एवं जिलाधिकारी आर्या अखौरी के बीच तीखी बहस हुई डीएम धारा 144 की बात करती रही।