ब्लाक स्तरीय आमना सामना कार्यक्रम में ग्रामीण समुदाय ने रखीं विभिन्न समस्याएं

ब्लाक स्तरीय आमना सामना कार्यक्रम में ग्रामीण समुदाय ने रखीं विभिन्न समस्याएं

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

महिलाएं घूंघट की ओट से निकलें बाहर --- तहसीलदार 

सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाना हमारी प्राथमिकता -- खण्ड विकास अधिकारी

कासिमाबाद (गाजीपुर)।

ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय आमना सामना का कार्यक्रम महाराणा प्रताप ब्लाक सभागार में सोमवार के दिन आयोजित किया गया। जिसमें लाइवलीहुड आवर गर्ल कार्यक्रम से जुड़े 20 गांव से सैकड़ों महिला पुरूषों ने सरकारी योजनाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात को अधिकारियों के समक्ष रखते हुए पत्रक दिया। इसके पूर्व ब्लाक, तहसील अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों का प्रोग्राम मैनेजर अर्शी फातिमा, ट्रेनिंग प्रोग्राम मैनेजर फरहीन तथा M&EO फैजान अहमद ने माल्यार्पण करते हुए बुके भेंट करने के साथ ही संस्थान का वार्षिक कैलेंडर डायरी पेन आदि सामग्री दिया। महिला कार्यकत्री अंकिता मिश्रा एवं ग्रामीण महिलाओं ने महिला अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मान स्वागत किया।

मुख्य अतिथि तहसीलदार जया सिंह ने कहा कि ग्रामीण समुदाय विशेष कर महिलाओं की जो भी समस्या तहसील स्तर पर होगी उसका त्वरित समाधान किया जाऐगा बशर्ते आप घूंघट की ओट से बाहर निकलकर अपनी समस्या के लिए आगे आए।

विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने का कार्य गांव स्तर पर चल रहा है जिससे आजीविका में बढ़ोतरी हो इस कड़ी में संस्थान का ग्रामीण स्तर पर जन जागरूकता एवं सहयोगी भूमिका का कार्य सराहनीय है, अपेक्षित परिणाम आ रहा है। मनरेगा,पेंशन, शौचालय, आवास,आदि को लेकर भी जो समस्याएं सामने आई है पात्रता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

ग्रामीण पत्रकार अनिल सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लाक से लेकर जनपद तक उच्च पदों पर महिला अधिकारी हैं इसलिए आप सभी अपनी आवाज को पुरजोर तरीके से उठाएं निश्चित रूप से समस्या शिकायतों का समाधान होगा।

कासिमाबाद कोतवाली से नायब दरोगा राकेश सिंह, श्वेता सिंह एवं महिला परामर्श केन्द्र प्रभारी पल्लवी सिंह ने भी महिला सुरक्षा के अधिकार, उत्पीड़न शिकायत,टोल फ्री नंबर की जरूरी जानकारी देते जरूरी सहयोग हेतु आश्वस्त किया।

सीएचसी से बीसीपीएम शमा परवीन ने स्वास्थ्य सेवाओं से विभिन्न जानकारियां एनपीसीआई जननी सुरक्षा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना आयुष्मान हेल्थ कार्ड के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से महिलाओं को बताया।उपस्थिति जन समुदाय को देते हुए समस्या निराकरण के पहले का आश्वासन दिया ‌। इस अवसर पर लाइवलीहुड आवर गर्ल कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता जवाहिर राम, संजय राय,प्रेम शंकर पाण्डेय, सुबेदार, अशोक, अंकिता मिश्रा,अजय सिंह, गोपाल यादव, रविकांत चंचल, फख्रे आलम उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष त्रिपाठी ने किया।