दो पहिया वाहन की आमने सामने टक्कर, तीन मृत दो घायल

दो पहिया वाहन की आमने सामने  टक्कर, तीन  मृत दो घायल

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय

कासिमाबाद(गाजीपुर)। कोतवाली अंतर्गत निकटवर्ती क्षेत्र बडौरा चट्टी के नजदीक दो पहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत दो के घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सनेहुआ निवासी दो बाइक सवार अपने गाँव के नजदीक सनेहुआ पहुंचने वाले थे लेकिन सामने से बाइक की जोरदार टक्कर में मौत हो गई। जबकि सामने से आ रहे तीन बाइक सवार में एक की मौत हुई। 

मृतकों की पहचान दिनेश राजभर(40)पुत्र ट्यूबल राजभर, शक्ति गुप्ता(25)पुत्र विजय गुप्ता गाँव सनेहुवा निवासी है ।जबकि तीसरा मृतक पंकज कुमार(25) पुत्र समुचित राम मुबारकपुर गाँव का निवासी है । घायलों की पहचान अमित कुमार(25) पुत्र दर्शन राम शकरपुर कला व एडिशन कुमार (25)पुत्र छोटे लाल गाँव मुबारकपुर का निवासी बताया गया है ।सनेहुआ ग्राम प्रधान जितेंद्र सरोज ग्रामीणों संग मृतक परिजनों संग साथ खड़े दिखे। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हुई है जबकि दो घायलों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।