रतनपुरा (मऊ):12 सितं.को मनाई जाएगी स्वर्गीय शिव शंकर सिंह की 101वी जयंती

रतनपुरा (मऊ):12 सितं.को मनाई जाएगी स्वर्गीय शिव शंकर सिंह की 101वी जयंती

*रिपोर्ट _फतेह बहादुर गुप्त*✍️

रतनपुरा (मऊ)।मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज भूडसुरी रतनपुरा के प्राचार्य डॉ रविंद्र नाथ मिश्र की अध्यक्षता में समस्त अध्यापक गण एवं कर्मचारियों की बैठक महाविद्यालय परिसर में हुई। जिसमें महाविद्यालय के संस्थापक एवं अनेक शिक्षण संस्थाओं के जन्मदाता सहकारिता आंदोलन के प्रणेता जिला परिषद बलिया के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शिव शंकर सिंह वकील साहब की 101वी जयंती आगामी 12 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए परिसर को सैनिटाइज करने, आने वाले आगंतुकों को सैनिटाइजर एवं फेस मास्क प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रविंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि स्वर्गीय वकील साहब की जयंती के अवसर पर 2 गज की दूरी बनाए  रखते हुए फेस कवर अथवा मास्क लगाकर महाविद्यालय परिसर में स्थापित संस्थापक जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न होगा। महाविद्यालय परिसर में की गई इस बैठक में डॉक्टर के के पांडेय, डॉ निर्मला सिंह, प्रदीप कुमार राय, अनिल कुमार वर्मा, अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं लल्लन यादव इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।