संघे शक्ति उद्दघोष के साथ‌ ब्राह्मण जन सेवा मंच की बैठक सम्पन्न

संघे शक्ति  उद्दघोष के साथ‌ ब्राह्मण जन सेवा मंच की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट_ प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

कासिमाबाद (गाजीपुर)।तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चिलविली मिश्रौली में ‌ब्राह्मण जनसेवा मंच के तत्वावधान में ‌जहुराबाद विधान सभा स्तर की बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ‌वयोवृद्द सत्यनारायण तिवारी सेवानिवृत्त प्राचार्य ‌मौजूद रहें। जबकि बैठक की अध्यक्षता ‌विक्रमादित्य पाण्डेय ने किया। मां चण्डी धाम बहादुरगंज के मुख्य पुजारी पं. राहुल ‌बाबा ने सर्वप्रथम सभी ब्राह्मणों को मस्तक पर तिलक लगाया और यज्ञोपवित भेंट किया। तत्पश्चात वक्ताओं द्वारा ब्राम्हण को अपना स्तित्व बनाये रखने के लिए कहा गया | बासुदेव पाण्डेय ने बताया कि ब्राम्हण हमेशा समाज की लड़ाई लड़ता है कोई जाति विशेष की बात नही करता है लेकिन कतिपय लोग पूर्वाग्रह सोच के‌ वशीभूत ‌होकर गलत भाषा का प्रयोग करते हैं। लेकिन ब्राह्मण अपनी उदारता,क्षमाशीलता के कारण सब कुछ सुनकर भी सहन‌ करता है ‌जिसे लोग ब्राह्मण समाज की कमजोरी समझते हैं। राजनरायण पाण्डेय तथा निवेश पाण्डेय ने ‌अपने संबोधन में बताया कि ब्राम्हण अपना स्तर भूल गया है जब तक हम अपने अंदर का ब्राह्मणत्व जिंदा नहीं करेंगे तब तक हम उपेक्षित और असहाय रहेंगे ।उसे वापस लाना होगा। ऊर्जावान युवा ‌छवि के रूप में ब्राह्मण समाज को संगठित करने का प्रण लिए विमलेश तिवारी ‌ने बैठक में बोला कि‌ संघे शक्ति को आत्मसात कर ही‌ हम एकजुट हो‌‌ पाऐगे । भगवान परशुराम उस बुद्दिजीवी ‌वर्ग के प्रतीक हैं,जो‌अनाचार के‌ विरूद्द शास्त्र ‌के साथ-साथ ‌शस्त्र भी‌ उठा लेता है। वर्तमान विभिषिका के बीच आज ऐसे चरित्र नायकों की बड़ी आवश्यकता है। इन्द्रदेव‌‌ जी ने कहा कि हम कहां हैं?क्या है ? इस दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हम सभी को चिंतन मनन‌ करना है ‌तभी हम अपने आप को पूर्व की तरह स्थापित कर पाएंगे।तीन_ तेरह‌ में बंटाधार होकर यदि हम ब्राह्मण हित वह मजबूत संगठन की कल्पना करेंगे तो यह दिवास्वप्न ही होगा इसलिए सभी को मजबूत संगठन के साथ निश्चित उद्देश्य हम सब एक हैं के नारे के साथ एक दूसरे का सहयोगी बनकर साथ_ साथ‌ जीवन के हर सुख-दुख में मंजिल तय करनी है।इसी क्रम में मनोज तिवारी ने‌कहा कि हम एक नहीं होंगे तो‌‌अनेक वाले हमें हरदम हाशिए पर लाते रहेंगे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं अधिवक्ता संजय तिवारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण का इतिहास पूर्व से लेकर वर्तमान तक गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करता रहा है । ब्राह्मण सभी को साथ‌‌लेकर चला है और समाज का पथ प्रदर्शक भी रहा है। वर्तमान समय में जो ब्राह्मणों के साथ हो‌ रहा है वह हम सभी के ‌लिए चिंताजनक इसका मुख्य वजह भी हम सभी हैं क्योकि आपसी खिंचातानी में हम इतने मग्शूल है कि हमारा समाज कितना असहाय कमजोर हो रहा है उसे देखने समझने-बूझने का समय ही नहीं रहा बल्कि हमें यह सोचना चाहिए कि कड़ी -कड़ी मिलकर ही जंजीर बनती हैं एकजुटता में ही हम सभी मजबूत होकर अपने चरम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं इसलिए हम सभी को आज भगवान परशुराम के समक्ष‌ प्रण लेना है कि हम सब एक‌ है। इस अवसर पर गोपीनाथ पीजी कालेज के प्रबंधक राकेश तिवारी, अतुल कुमार, रामउछाह पाण्डेय , दीपक मिश्रा, जितेन्द्र पाण्डेय, हरिप्रसाद पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय, भीम दुबे, ललितमोहन पाण्डेय,अनिल पाण्डेय आदि मौजूद रहे सभा का सफल संचालन तारकेश्वर पाण्डेय जी ने किया |