गाजीपुर डीएम मंगला प्रसाद,एसपी ओपी सिंह ने बरेसर‌ थाने में मंदिर का का उद्घाटन करने के साथ ही कासिमाबाद,नोनहरा‌ थाना का किया निरीक्षण

गाजीपुर डीएम मंगला प्रसाद,एसपी ओपी सिंह ने बरेसर‌ थाने में मंदिर का का उद्घाटन करने के साथ ही कासिमाबाद,नोनहरा‌ थाना का किया निरीक्षण

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

बरेसर (गाजीपुर)। कासिमाबाद तहसील अंतर्गत थाना बरेसर में गाजीपुर के नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के साथ मंदिर का उद्घाटन फीता काट कर किया। मंदिर परिसर सहित थाना परिसर की साफ-सफाई से बेहद प्रभावित होकर प्रसन्नचित मुद्रा के साथ बरेसर थाना अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र को‌ एसपी ने धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया।इसी क्रम में परिसर में आंगतुक कक्ष का उद्घाटन सीओ विनय गौतम तथा तहसीलदार विराग पांडेय ने किया।डीएम, एसपी ने नोनहरा, कासिमाबाद थाना का भी निरीक्षण किया।