दुकान बंद कर घर जा रहें स्वर्ण व्यवसायी को लूटने का प्रयास

दुकान बंद कर घर जा रहें स्वर्ण व्यवसायी को लूटने का प्रयास

रिपोर्ट -- फतेहबहादुर गुप्ता

************

रतनपुरा मऊ । हलधरपुर थाना क्षेत्र के  ठैचा चट्टी पर गाजीपुर जनपद के पाली ग्राम पंचायत निवासी सुनील कुमार वर्मा जो लगभग 20 वर्षों से ठैचा चट्टी पर स्वर्ण भूषण की दुकान चलाते हैं जो नित्य की  भांति सोमवार की सांयकाल 6:00 बजे अपनी दुकान बंद कर घर के लिए चले थे की तमसा नदी के तट पर पहले से घात लगाए तीन बदमाश बाइक से मौजूद थे सुनील कुमार ने जैसे ही तमसा तट पर स्थित मंदिर के पास पहुंचे दो युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि जो भी कुछ लिए हो दे दो उक्त दुकानदार ने बताया कि मेरे पास कुछ नहीं है युवकों ने तलाशी ली तलाशी के दौरान दुकान की चाबी मोबाइल और गाड़ी की चाबी  मिली उसे ले लिए और कुछ न मिलने पर वहीं सड़क के किनारे गड्ढे में धकेल दिया उसके बाद दुकानदार ने शोर मचाना शुरू किया तो उक्त दुकानदार पर फायर करते हुए हमलावर पिंडोहरी के तरफ भाग गए उसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली।: इस संबंध में थानाध्यक्ष हलधरपुर हरेंद्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीड़ित को बुलाया गया है