बोलोरो सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकराईं,तीन की मौत,पांच घायल

बोलोरो सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकराईं,तीन की मौत,पांच घायल

रिपोर्ट - फतेहबहादुर गुप्ता/प्रेम शंकर पाण्डेय 
रतनपुरा मऊ। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्थित डीह तिलक ठाकुर के पास अवस्थित सिरताजी फिलिंग स्टेशन के समीप एक बोलेरो बालू लदी ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बोलेरो में सवार एक अबोध बालिका सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए।यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार की प्रातः  6:15 के लगभग घटित  हुई। 
बताया जाता है कि बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत गोठाई बलुआ  गांव से एक बोलेरो में सवार होकर के चालक समेत  कुल आठ लोग गाजीपुर जनपद के भुड़कुड़ा स्थित हथियाराम मठ गए थे, वहां से वे सभी धार्मिक कार्यक्रम समाप्त करने के उपरांत शुक्रवार की भोर में वापस लौट रहे थे कि रतनपुरा स्थित सिरताजी पेट्रोल पंप के समीप चालक धनंजय यादव  को झपकी आ गई, जिससे बोलेरो सड़क के किनारे बालू लदी ट्रेलर  में पीछे से जाकर टकरा गई। धमाके की आवाज के साथ ही वहां रोने चिल्लाने की आवाज आने लगी। दुर्घटना के बाद बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दूसरी तरफ बोलेरो की जबरदस्त टक्कर से  ट्रेलर का पिछला पहिया  ब्रष्ट हो गया। घटना के बाद से ट्रेलर का चालक डर के मारे ट्रक छोड़कर के फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस के जरिए  घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा  भिजवाया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी के प्रभारी सरफराज खान अपने पूरे अमले के साथ पहुंच गए ,तथा जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हलधरपुर थाने ले गई।
घायलों का उपचार  सदर चिकित्सालय में चल रहा है। बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई बलुआ गांव निवासी  चालक समेत 8 लोग शुक्रवार की सुबह गाजीपुर के भुरकुड़ा से मऊ होते हुए बलिया जनपद के नगरा लौट रहे थे।  सुबह 6:15 बजे के लगभग  बोलेरो हलधरपुर थाना क्षेत्र के डीह तिलक ठाकुर गांव के पास पहुंची थी कि अचानक बोलेरो चालक धनंजय यादव को झपकी आ गई। जिससे बोलेरो सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर में पीछे से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।


अस्पताल में  चिकित्सकों ने जांच के बाद पार्वती देवी 58 वर्ष पत्नी राजदेव यादव निवासी खैरा निशफी थाना नगरा,जिला बलिया, राधिका 58 वर्ष पत्नी रामजी यादव निवासी गोठाई बलुआ को मृत घोषित कर दिया। जबकि 2 वर्षीया यशी की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायलों में पुष्पा (45) पत्नी हरेंद्र निवासी बलुआ, अंकित यादव (18) पुत्र वीरेंद्र यादव , चालक धनंजय यादव (50) पुत्र राम जी यादव निवासी गोठाई, शारदा देवी (60) पत्नी वीरेंद्र यादव निवासी गोठाई, नेहा (22) वर्ष पुत्री राम जी निवासी गोठाई का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दो वर्षीया  यशी पुत्री राजू कुमार यादव की दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। शुक्रवार के दिन  ही यशी का जन्मदिन था, और आज ही वह दुर्घटनावश काल के गाल में समा गई। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर के उनका अंत्य परीक्षण कराने हेतु शव विच्छेदन गृह  भेज दिया।