आंधीपानी से किसान हुए मायूस....... अरमानों पर फिरा पानी

आंधीपानी से किसान हुए मायूस....... अरमानों पर फिरा पानी

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय

पाली(गाजीपुर)। क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर गरज चमक तेज आंधी के साथ हुई बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगा। अधिकांश किसानों का फसल की मड़ाई नहीं होने से किसान परेशान मायूस नजर आए । हजारों किसानों की किसानी अधर में पड़ गई है। अप्रैल के पहलें पख़वाड़े में मौसम की बे वफाई ने किसानों के मुँह से निवाला छीनने की नौबत आ गयी हैं। किसान बेबस हो कर अपने आँखो के सामने अपनी साल भर की कमाई फसल को यूं ही बर्बाद होता देख रहा हैं। उसे अपने भविष्य को लें कर चिंता सता रही हैं कि कैसे उनके बच्चों का भरण पोषण होगा।

विदित हो कि तेज आंधी पानी से महड़ौर विद्दुत उपकेन्द्र के संविदा कर्मचारी नसीम अहमद ने बताया कि मुहम्मदपुर कुसुम सहित अन्य गाँव में बिजली के तार टूट गए बिद्दुत पोल गिर गए हैं । बहुत जगह पेड़ के गिरने से तार टूट गया तो कही तार आप में उलझ गए हैं जिसको ठीक किया जा रहा है ।देर सायं तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी।मुंशी प्रेमचंद ने सच ही लिखा है कि किसानों को विडंबनाएँ इसलिए सहन करनी पड़ती हैं क्योंकि उनके लिए जीविका के बाकी सभी द्वार बंद हैं। आंधी बारिश के समय खेतों में फसलों की तस्वीर देखकर उनका कथन सही सावित हो रहा है।