कोरोना काल में भी निजी विद्यालय छात्रों से कर रहें धनउगाही-विवेक सिंह

कोरोना काल में भी निजी विद्यालय छात्रों से कर रहें धनउगाही-विवेक सिंह

रिपोर्ट_प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

मऊ:कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते सारी आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने जब अनलॉक घोषित किया तो सभी व्यापारिक गतिविधियां दोबारा शुरु हो गई। लेकिन काफी धीमी रफ्तार में। ऐसे हालात में भी निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों से फीस मांगी जा रहीं हैं। इसी समस्या को लेकर राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व उनके साथियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया था कोरोना के इस दौर में भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा छात्रों अथवा उनके परिजनों के मोबाइल पर मैसेज कर फीस मांगी जा रहीं हैं। ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि, शासन स्तर से एक वर्ष की सम्पूर्ण फीस माफ कर दी जाएं। इस अवसर पर ऋषभ सिंह, अभिषेक सिंह, रितेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, दिवाकर सिंह, पंकज सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, रोहित सिंह, शुभम सिंह, आदित्य सिंह आदि उपस्थित थे।