किसी भी चुनौती से भाजपा कार्यकर्ताओं में लड़ने की ताकत-सकलदीप राजभर

किसी भी चुनौती से भाजपा कार्यकर्ताओं में लड़ने की ताकत-सकलदीप राजभर

रिपोर्ट- विमलेश तिवारी ✍️

पाली/कासिमाबाद, गाजीपुर।भाजपा के राज्यसभा सांसद और जहूराबाद विधानसभा के प्रभारी सकलदीप राजभर का जहूराबाद प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।जहूराबाद के सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए कासिमाबाद द्वितीय मंडल के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उन्हें फूल- मालाओं से लाद दिया।सिधागरघाट के पास मंडल अध्यक्ष मयंक राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वगात किया। तत्पश्चात सकलदीप राजभर का स्वागत कौशिक महाविद्यालय में बीजेपी गाजीपुर के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश राय के नेतृत्व में पूरे मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अपने बीच में प्रभारी को पाकर भाजपा कार्यकर्ता अति उत्साह से लबरेज थे।स्वागत सत्कार से अभिभूत सांसद ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव और 2022 में जहूराबाद में कमल खिलेगाऔर इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार होने को कहा।आगे उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती को स्वीकार कर उससे लड़ने की ताकत भाजपा के कार्यकर्ताओं के पास है और वो आने वाले चुनाव में दिखेगा।उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां एक बूथ अध्यक्ष से लेकर ऊपर तक के नेताओ का सम्मान करने के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखती है।भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह ने अपने समर्थको के साथ सकलदीप राजभर का भव्य स्वागत किया गया।कौशिक महाविद्यालय के बाद सांसद का काफिला कासिमाबाद प्रथम मंडल में महाराणा प्रताप ब्लॉक सभागार रवाना हुआ जहां मंडल प्रथम के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सांसद का स्वागत किया।इस अवसर पर उत्कर्ष राय, गिरधारी वर्मा,अमित राय, अमित सिद्धार्थ, आशुतोष बरनवाल,शेषनाथ चौहान,वीरू चौहान,भीम दुबे,रामविलास राजभर, अमरनाथ शर्मा,नीरज पांडेय,रजनीश पांडेय,चंदन गुप्ता,संजय राजभर,शशिप्रकाश सिह,नीरज सिंह, रविप्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।