गाजीपुर: छात्रा को बहला-फुसलाकर कर भगाने वाले गुरूजी गिरफ्तार

रिपोर्ट- सत्या उपाध्याय ✍️
गाजीपुर: गुरु को आदिकाल से लेकर वर्तमान में भी सदैव उच्च स्थान प्राप्त है , भगवान से अधिक गुरु को महत्त्व दिया गया। लेकिन वर्तमान समय में नैतिक मूल्यों के पतन के कारण आए दिन गुरू जी लोगअपने गौरव को कलंकित करने की राह पर अग्रसर है।ऐसा ही वाक्या पारा निवासी अध्यापक दीपक कुमार का है जिनको बिरनो थाना के पुलिस ने जयरामपुर चौराहे से अपने नाबालिग शिष्या को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। लड़की का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बिरनो शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि 20सित.को इस मामले में लड़की के परिजनों ने तहरीर देकर बताया था कि पढ़ाने वाले टीचर ने ही लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है साथ ही दुष्कर्म करने की बात कही गई।इसी आधार पर 376,पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।