बाहुबली अतीक - मुख्तार के बाद अब आजम खां पर प्रदेश सरकार ने कसा शिकंजा

रिपोर्ट_ महेंद्रमणि पाण्डेय✍️
उप्र._ उत्तर प्रदेश सरकार ने बाहुबली सांसद अतीक अहमद और विधायक मुख्तार अंसारी के बाद अब सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी है अब रामपुर विकास प्राधिकरण ने सपा सांसद के परिवार पर शिकंजा कसा है। रामपुर विकास प्राधिकरण ने कुछ समय पहले बिना नक्शे के हमसफर रिसॉर्ट बनाने के मामले में नोटिस जारी किया था। उस वक्त पहले यह नोटिस सपा सांसद के बेटे अब्दुल्ला आजम खां के नाम पर दिया गया, लेकिन बाद में बताया गया कि यह होटल अब्दुल्ला के नाम पर न होकर सपा सांसद की शहर विधायक पत्नी डा. तजीन फातिमा के नाम पर है। इस पर आरडीए ने संशोधित नोटिस भी जारी किया।