सीएसपी संचालक के रुपयों और लैपटॉप से भरा बैग उचक्कों ने उड़ाया

सीएसपी संचालक के रुपयों और लैपटॉप से भरा बैग उचक्कों ने उड़ाया

रिपोर्ट- वीर बहादुर चौहान

पाली (गाजीपुर) निकटवर्ती गांव दुर्गास्थान निवासी राजकुमार कुशवाहा स्थानीय मुहम्मदपुर-पाली चट्टी पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार की शायं 6 बजे एक लाख रुपये, लैपटॉप, फिंगर मशीन,माइक्रो एटीएम,चेकबुक , दो मोबाईल से भरे बैग बाहर रखकर अपने दुकान में ताला लगा रहे थे तभी पहले से घात लगाए उचक्कों ने इनका बैग उठाया और फरार हो गए, पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं।