ग़ाज़ीपुर: सादात थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार - तार किये जाने का मामला‌‌ आया सामने,चाचा लंबे समय से लूट रहा था भतीजी की आबरू

ग़ाज़ीपुर: सादात थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार - तार किये जाने का मामला‌‌ आया सामने,चाचा लंबे समय से लूट रहा था भतीजी की आबरू

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

गाजीपुर:जनपद की सादात पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी चाचा समेत दो को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती ने अपने चाचा और कथित पति के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी। युवती ने बताया कि आरोपी चाचा लम्बे वक्त से उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा था।गर्भवती होने पर उसने तीन माह पूर्व औड़िहार निवासी अतुल राजभर से विवाह करा दिया था। नाबालिग युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाचा योगेश राजभर और अतुल को गिरफ्तार कर लिया है।