विपक्ष के निशाने पर आई पाकिस्‍तान पीएम इमरान खान की विदेशी सहायक ने दिया इस्तीफा

विपक्ष के निशाने पर आई पाकिस्‍तान पीएम इमरान खान की विदेशी सहायक ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की डिजिटल मामलों की विशेष सहायक तान्या आइदरस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तान्या का नाम उन 20 सहायकों की सूची में शामिल है, जिनके पास विदेश में करोड़ों की संपत्ति है। विपक्ष की मांग पर पाकिस्तान सरकार ने इन सहायकों के नाम, नागरिकता और उनकी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है।

तान्या ने ट्वीट कर कहा, उनकी नागरिकता को लेकर जो सवाल उठे हैं, निश्चित रूप से पाकिस्तान के डिजिटलाइजेशन की मुहिम पर उनका विपरीत असर होगा। जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन प्रधानमंत्री से सपने को पूरा करने के लिए देश की सेवा का कार्य करती रहूंगी।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष की ओर से लगातार आवाज उठने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के सहायकों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की गई है। इसमें पता चला है कि छह सहायकों के पास दोहरी नागरिकता है जबकि 20 सहायकों ने अपनी चल और अचल संपत्ति विदेश में भी होने की बात कुबूली है। यह संपत्ति दसियों करोड़ की है। यह जानकारी पाकिस्तान सरकार के कैबिनेट डिवीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। जिन सहायकों के पास दोहरी नागरिकता है, उनके नाम-अप्रवासी पाकिस्तानियों के मामले देखने वाले सैयद जुल्फिकार बुखारी (ब्रिटेन), ऊर्जा मामलों के सलाहकार शहजाद कासिम (अमेरिका), पेट्रोलियम मामलों के सलाहकार नदीम बाबर (अमेरिका), राजनीतिक मामलों के सलाहकार शाहबाज गिल (अमेरिका) और संसदीय मामलों के सलाहकार नदीम अफजल गोंडल के पास कनाडा की भी नागरिकता है।

इस्तीफा देने वाली तान्या आइदरस के पास जन्म से ही कनाडा की नागरिक हैं। इन सभी के पास पाकिस्तान की नागरिकता भी है। तान्या की अमेरिका में दो, ब्रिटेन और सिंगापुर में एक-एक अचल संपत्ति है। उनकी पाकिस्तान में कोई जायदाद नहीं है। उनके बैंक खातों में करीब ढाई करोड़ रुपये हैं और उनके पास टोयोटा फॉरच्यूनर कार है।