मऊ की लाडली वैष्णवी ने रचा इतिहास ,चुनी गई मिस इंडिया यूनिवर्स

रिपोर्ट-विनय राय ✍️
मऊ की लाडली वैष्णवी ने रचा इतिहास
● चुनी गई मिस इंडिया यूनिवर्स
● पूरे देश में लहराया सुंदरता का परचम
● जनपदवासियों में तैरी खुशियां,
पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी ने दी बधाई
मऊ:किसी चीज को दिल से चाहों तो पूरी कायनात उसके अरमानों को पूरा करने के लिए लग जाती हैं। जी हां, जनपद की निवासिनी व फिल्म सिटी नोएडा की छात्रा वैष्णवी ने पंजाब के लुधियाना में आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जीतकर जिले का नाम पूरे हिंदुस्तान में रोशन किया हैं। मऊ जिले के अमिला सोनाडीह निवासी डॉ एच एन सिंह पटेल की 20 वर्षीय पुत्री वैष्णवी बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा होने के साथ-साथ फिल्म सिटी नोएडा में भी प्रशिक्षण ले रहीं हैं। इस तरह वैष्णवी ने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग में भी अपना कैरियर बनाने व मिस इंडिया के लिए तैयारी शुरू की थी। जिसके फलस्वरूप उन्हें यह मुकाम मिला। वैष्णवी के मिस इंडिया बनने की जानकारी मिलते ही सभी जनपदवासियों में खुशियों का संचार हो गया। पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी समेत जिले के जनप्रतिनिधियों व कलाकारों ने जनपद की लाडली बिटिया के आसमान छूने पर बधाई दी हैं।