तहसीलदार संग बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा था मिला कंबल
पंचायत भवन सभागार में बंटा कंबल, जरूरतमंदों के चेहरे खिले
कासिमाबाद(गाजीपुर)। निकटवर्ती क्षेत्र अंतर्गत सिधउत पंचायत भवन सभागार में गरीबों,असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच 25 कंबल तहसीलदार संग बीजेपी के मंडल अध्यक्ष द्वितीय शुभांशु मिश्रा द्वारा वितरण कर किया गया।ऐसे समय में जबकि हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप चरम पर है,सूर्य देवता बादलों की ओट में हैं,ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है कंबल वितरण का नेक काम किया गया।
।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती कृष्णावती देवी ने अपने संबोधन में कहा कि केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ त्योहार मनाना स्वार्थ है। हमें अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी।पूर्व जिला मंत्री धर्मेन्द्र नाथ राय ने कहा कि किसी भी खास अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता की जाए तो आपकी खुशियां कई गुना बढ़ जाती है।तहसीलदार कौशल चौरसिया ने कहा कि यदि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंद के होठों पर मुस्कान आती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव है।आज जरूरतमंदो की कुछ हद तक ठंड गलन में जरूरतों को पूरा किया गया। शासन स्तर से भी इस कार्य में लगा हुआ हैश्रद्धांजलि अर्पित किया है।हमारे समझ से यह एक बेहतरीन तरीका है।मंडल अध्यक्ष ने इस पुनीत कार्य में भरपूर सहयोग किया।
ठंड से राहत की कोशिशों के बीच कासिमाबाद द्वितीय मंडल के ग्रामसभा सिधउत में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वितीय संतोष गुप्ता, नंदा राजभर, लल्लन चौहान, सिधउत शक्ति केंद्र संयोजक, सभी बूथ अध्यक्ष और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।