मऊ: मधुबन में बन रहा सारी सुविधाओं से सुसज्जित रानी लाईफ लाईन नाम का अस्पताल

रिपोर्ट_प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️
मऊ: मधुबन नगर पंचायत के पश्चिम तरफ अम्बेड़कर तिराहे से सौ मीटर आगे मधुबन घोसी मार्ग पर अस्पताल का निर्माण हो रहा है लेकीन साहब इस हास्पीटल को कोई धन्ना सेठ पूंजीपति या संसद बिधायक नहीं बनवा रहे है। बल्कि मधुबन तहसील क्षेत्र के मीर पूर मदरही गांव के एक शर्मा परिवार का नौजवान बनवा रहा है । न कोई सहायता न किसी का सहयोग न किसी नेता जनप्रतिनिधि का सहयोग सारा खर्च खुद से ही बहन किया जा रहा है। बताया गया है कि अनील शर्मा महाराष्ट्र में दवा की सेल्स मैनी का काम करते है इस इलाके के लोगो को दवा के अभाव ,अच्छे ङाक्टरो अच्छे हस्पीटल के अभाव मे दम तोङते देखने के बाद मन मे अस्पताल निर्माण की बात घर कर गयी और भगीरथ प्र्यास शुरू कर कर दिया है उनका कहना है कि इस अस्पताल में कोई भेद भाव नही होगा सारे कमरा वातानुकीलित होंगे सबका किराया एक तरह का का होगा इस अस्पताल में अच्छे चिकित्सक होगे जांच की सारी आधुनिक मशीन से युक्त अस्पताल होगा। जनवरी माह मे इसका उद्घाटन कराया जायेगा। लगभग 15सौ कर्मचारियों की नियुक्ति किया जायेगा। मरीज को किसी भी प्रकार की जांच के लिये बाहर नही जाना होगा। इस अस्पतालके निर्माण को देखकर इस इलाके के लोगों मे काफी प्रसन्नता है।