घोसी सांसद अतुल रायप पर दुष्कर्म के‌ लगे आरोपों की होगी दोबारा जांच

घोसी सांसद अतुल रायप पर दुष्कर्म के‌ लगे आरोपों की होगी दोबारा जांच

रिपोर्ट- विनय राय ✍️

● *सांसद अतुल राय पर झूठमूठ का लिखवाया गया था मुकदमा* ●

*सांसद के पिता की शिकायत पर दुष्कर्म केस की होंगी दोबारा जांच*

मऊ: घोसी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद अतुल राय पर फर्जी दुष्कर्म का आरोप लगाकर जेल में भेजे जाने को उनके पिता भरत सिंह ने एक साजिश करार दिया हैं। उनकी शिकायत पर भेलूपुर की पुलिस ने कहा कि साक्ष्यों एवं मिले ऑडियो क्लिप से साफ हैं कि अतुल राय को सोनभद्र के गुरमा जेल में बंद कुख्यात अंगद राय के इशारे पर फंसाया गया हैं। दरअसल, अतुल राय के खिलाफ 2019 में हुए लोक सभा चुनाव के पहले साजिश रची गई थी। अतुल राय के पिता भरत सिंह ने इस मामले पर जांच की मांग की तब यह उजागर हुआ। आरोपित के खिलाफ बलिया की एक युवती के जरिए एक मई 2019 को लंका थाने में धोखाधड़ी, दुष्कर्म, गाली गलौज, षडयंत्र रचने व धमकी देन के मामले में केस दर्ज कराया था। साजिशकर्ताओं ने संपर्क बनाए रखने के लिए दूसरे के नाम पर दर्ज सिम कार्ड का प्रयोग किया। जांच के दौरान करीब 12 आडियो क्लिप्स सामने आए हैं। आडियो क्लिप से साफ है कि विरोधियों ने फर्जी केस के जरिए अतुल राय को जेल भिजवाने और लोकसभा चुनाव के नामांकन को खारिज कराने की रणनीति बनाई थी। ये आडियो सत्यम प्रकाश राय, अंगद राय के बीच हुई वार्ता के हैं। अतुल राय के पिता की मांग पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर ने इसकी जांच की और साक्ष्यों के आधार पर इसकी दोबारा जांच की संस्तुति आला अधिकारियों से की है।