बालिका कबड्डी : मऊ की वीरांगना टीम बनी खिताबी विजेता

बालिका कबड्डी : मऊ की वीरांगना टीम बनी खिताबी विजेता

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय

हमारी बेटियां हमारा गौरव के तहत हुआ कार्यक्रम

जेंडर समानता को बढ़ावा देने के निमित हुआ बालिका कबड्डी

गाँव से प्रतिभागी बेटियों ने जनपद में दिखाया अपना दमखम

शहर में बालिका कबड्डी की यत्र सर्वत्र होती रही चर्चा


गाजीपुर( उप्र) : ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी द्वारा हमारी बेटियां हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत सोमवार के दिन जेंडर समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य सभा सदस्य संगीता बलवंत ने दीप प्रज्वलित कर किया।

जिनका स्वागत संस्थान के निदेशक शमीम अब्बासी,सह निदेशिका फरहीन, कार्यक्रम प्रबंधिका आर्शी फातिमा ने पुष्प गुच्छ एवं बैज लगाकर किया‌।प्रतियोगिता में गाजीपुर ब्लाक की मनिहारी व बाराचवर एवं मऊ जनपद रतनपुरा की कुल  चार-चार टीमों ने प्रतिभाग किया।स्टेडियम में बालिका कबड्डी को लेकर काफी उत्सुक्ता रही जबकि गाँव से आकर शहर स्थित स्टेडियम में खेल रही बालिकाओं ने अपने खेल कौशल से यह साबित किया कि हमें अवसर मिले तो हम किसी से कम नहीं।

मुख्य अतिथि संगीता बलवंत ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान का बालिकाओं के उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर जो वर्षों से सफल प्रयास कर बदलाव किया जा रहा है उसी की कड़ी में हम सभी यह बालिका कबड्डी देख रहे।बेटियों के चेहरे पर यह मुस्कान संस्थान के कार्यो को प्रतिविम्बित करता है जिसके लिए प्रशंसा के शब्दों की अभिव्यक्ति कम होगी।

अंत में मऊ की रानीपुर की वीरांगना टीम प्रथम एवं मऊ  वंदना की समृद्धि टीम द्वितीय व वाराचवर की नई उड़ान  टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रोग्राम मैनेजर अर्शी फातिमा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।संस्थान के संस्थापक सदस्य वसीम अब्बासी ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विभिन्न जनपदों से समावेशी साथी‌  सहित शाकिर अब्बासी, सबा अब्बासी,आमिर सिद्दकी,, बृजभूषण सिंह,मनोज तिवारी,डॉ संतोष त्रिपाठी, जवाहिर राम,तारिक,आमिर सिद्दकी, फैजान, बंदना सिंह,सररोज पाण्डेय,आश कुशवाहा, सुबेदार राम समावेशी साथी प्रेम शंकर पाण्डेय, कलीम, हीना,अनामिका चौरसिया, हरिंद्र राजभर हिमांशु मौर्या आदि सैकड़ों से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। 
कामंटेटर विमलेश तिवारी एवं जफर अकिल रहे।