आजमगढ़: शादी के लिए जिद पर अड़ी लड़की का मां, पिता व प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या

आजमगढ़: शादी के लिए जिद पर अड़ी लड़की का मां, पिता व प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या

 रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के पिछौरा गांव में प्रेमी के साथ शादी की जिद करना प्रेमिका को भारी पड़ा। प्रेमिका को उसकी मां और पिता सहित प्रेमी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी, और रात के अंधेरे में बधवा महादेव पुल के नीचे बेसो नदी में फेंक दिया। दूसरे दिन नदी में उतराई हुए शव को पुलिस ने निकाला........ जिसकी पहचान गुंजा के रूप में हुई, पुलिस ने 22 वर्षीय युवती की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बरदह थाना क्षेत्र के पिछौरा गांव से युवती के पिता, माँ और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पिछौरा ग्राम की एक युवती का प्रेम संबंध विगत 2 वर्षों से गाँव के ही एक युवक से चल रहा था, जिसका गांव के लोग विरोध कर रहे थे। एक ही बस्ती का होने के नाते लोग नही चाहते थे कि दोनों की शादी हो। थानाध्यक्ष बरदह विनोद कुमार के अनुसार घटना 6 सितंबर की है, जब रात में 11 बजे के करीब युवती ने फोन कर अपने प्रेमी को घर बुलाया। मामला परिजनों की जानकारी में था, सो युवक गाँव वालों की नजरों से बचते बचते प्रेमिका के घर पहुंच गया, जहां युवती की माँ और पिता भी मौजूद थे। युवती प्रेमी पर शादी करने के जिद पर अड़ गई, बात बिगड़ने लगी तो माता पिता ने लड़की के प्रेमी से कहा कि तुम इसे ले कर कहीं दूर चले जाओ, पर प्रेमी इसके लिए तैयार नही हुआ, और अपनी शादी कहीं और कर लेने जैसी बात करने लगा, जिससे प्रेमिका आक्रोशित हो जोर जोर से चिल्लाने लगी, तो प्रेमी ने पकड़े जाने के डर से पहले उसका मुंह दबाया फिर गला दबा दिया, जिससे प्रेमिका असहाय बेसुध ‌हो कर गिर पड़ी। इस पर लड़की की माँ पिता और प्रेमी तीनो घर के आंगन में लगी पटिया को उखाड़ कर तीन साड़ियों में बाँध कर शव को बधवा महादेव पुल के नीचे बेंसो नदी में फेंक कर घर चले गए। परंतु शव फूल जाने के कारण पटिया सहित ऊपर आ गया, और पुलिस ने उसे कब्जे में ले कर मुकद्दमा दर्ज कर लिया। जांच में सारा मामला खुल कर सामने आ गया।