आंगनबाड़ी के लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से होगा पोषाहार का वितरण

आंगनबाड़ी के लाभार्थियों को स्वयं सहायता  समूह के माध्यम से होगा पोषाहार का वितरण

रिपोर्ट- फतेहबहादुर गुप्त वरिष्ठ संवाददाता ✍️

रतनपुरा (मऊ)। स्थानीय खंड विकास अधिकारी परिसर में समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ,स्वयं सहायता समूह एवं उचित दर विक्रेताओं की एक संयुक्त बैठक की गई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा पारित नई पोषाहार नीति की नवीनतम जानकारी दी गई। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, उचित दर विक्रेता और स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारी मौजूद थे। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की नई पोषाहार नीति के तहत अक्टूबर नवंबर और दिसंबर 3 माह का खाद्यान्न उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाएगा, और इन्हीं उचित दर विक्रेताओं के यहां से स्वयं सहायता समूह खाद्यान्न का उठान करेंगे। जो आंगनबाड़ी कार्यकर् कतरी ओं कार्यकर्त्रियों से जुड़े बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओं में पैकेट बनाकर निर्धारित मात्रा में वितरित करेंगी। बैठक में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को पिछले 2 माह से पोषाहार उपलब्ध नहीं हो पाया है, इस बीच सरकार की नई पोषाहार नीति आ गई, जो 3 माह के लिए अनुमन्य है।