मऊ(इंदारा )जनपद निवासी दीपक यादव का अंडर 19 क्रिक्रेट टीम में हुआ चयन,विराट कोहली को मानते है अपना आदर्श बल्लेबाज

मऊ(इंदारा )जनपद निवासी दीपक यादव का अंडर 19 क्रिक्रेट टीम में हुआ चयन,विराट कोहली को मानते है अपना आदर्श बल्लेबाज

रिपोर्ट_स्वतंत्र कुमार गुप्त✍️

मऊ: कोपागंज विकास खंड के इंदारा गांव के अहीरपुरा निवासी दीपक यादव का नेशनल लेवल पर अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है , जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। अंडर-19 में चयनित 16 वर्षीय दीपक यादव पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र यादव होनहार उभरते हुए बैटसमैन हैं। क्रिकेट खेलना दीपक के बचपन का शौक है। वह कई वर्षों से कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। दीपक ने बताया की कड़ी मेहनत, खुद पर विश्वास और हमारे कोच असलम सर का बड़ा अहम योगदान रहा है।असलम सर की मेहनत की देन है कि हमारा चयन अंडर 19 के लिए हुआ है। दीपक विराट कोहली को अपना आदर्श बल्लेबाज मानने है।