मुरादाबाद: बहु से बलात्कार का प्रयास कर रहा था पिता,बेटे ने किया विरोध तो गोली मारकर कर दी हत्या

रिपोर्ट- मनोज कुमार✍️
-------------------------------------------------------------------
मुरादाबाद में एक कलयुगी ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो बहु ने अपने पति को सारी करतूत बताई। जिसके बाद पिता पुत्र में विवाद हो गया। विवाद के बाद शनिवार दोपहर को पिता ने अपने ही बेटे को दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले के मझोला थानाक्षेत्र के हनुमान नगर में वीरेंद्र शर्मा का मकान है। वीरेंद्र शर्मा सिक्योरटी गार्ड है। उसके बड़े बेटे दुष्यंत शर्मा की पिछले साल जनवरी माह में शादी हुई थी। बहू का आरोप है कि उसके ससुर उस पर बुरी नियत रखते थे। 3 दिन पहले बहू की सास और ननद एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गई थी। उस महिला के दोनों देवर भी घर में मौजूद थे। आरोपी ने इस दौरान बहु के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला को घर से बाहर निकालने और अलग करने की धमकी दी। घर लौटने पर महिला ने अपने ससुर की शिकायत की तो घर में विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे वीरेंद्र शर्मा ने अपने पुत्र दुष्यंत शर्मा को दो गोली मार दी। जिसको तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दुष्यंत की मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।