पंकज रानीपुर मंडल के बीजेपी अध्यक्ष घोषित, समर्थकों में खुशी की लहर

रिपोर्ट- प्रेम प्रतीक दुबे/प्रेम शंकर पाण्डेय
रानीपुर (मऊ)।भारतीय जनता पार्टी ने विगत सोमवार की सुबह ही मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी कर दिया। सूची में रानीपुर मण्डल से भाजयुमो रानीपुर के मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह को मुख्य भाजपा रानीपुर मण्डल का मण्डल अध्यक्ष घोषित कर दिया। सूची जारी होने के साथ ही पंकज सिंह के निजी आवास खिरिया में शुभचिन्तको एवं समर्थकों में बधाई देने वालों का ताता लग गया।मण्डल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकताओं व युवा मोर्चा कार्यकताओं ने इसकी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पंकज सिंह बेहद ही संघर्षशील व पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता है इनके मण्डल अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।संवाददाता से बातचीत में पंकज सिंह ने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए बीजेपी की नीतियों कार्यों को आमजनमानस तक पहुंचाने की प्राथमिकता होगी। सबको सम्मान के साथ लेकर चलेंगे। अपने दायित्वों का निर्वाह पार्टी की अपेक्षानुरूप करेगें।