24 अक्टूबर को लगेगा फक्कड़ बाबा धाम पर मेला

24 अक्टूबर को लगेगा फक्कड़ बाबा धाम पर मेला

रिपोर्ट -- प्रेम शंकर पाण्डेय 

कासिमाबाद(गाजीपुर)। निकटवर्ती क्षेत्र गांव सुरवत(पाली) में फक्कड़ बाबा धाम पर हर साल की भांति इस वर्ष भी विराट मेले का आयोजन 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को किया गया हैं। दिन में भजन कीर्तन पूजा अर्चना एवं दिन रात के मेले में रात्रि में डॉ मन्नू यादव (वाराणसी) एवं सुमित्रा नंदनी (प्रयागराज) के बीच बिरहा मुकाबला का आयोजन मेला कमेटी ने किया हैं।

पूर्व प्रधान संतोष राय ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि तन मन धन से उपस्थित होकर पुण्य लाभ के भागी बने।