खुशियों की बारात में चली गोली,दुल्हा का चचेरा भाई मृत

खुशियों की बारात में चली गोली,दुल्हा का चचेरा भाई मृत

रिपोर्ट- प्रेम शंकर पाण्डेय ✍️

कासिमाबाद (गाजीपुर)। विवाह बंधन के लिए आई दुल्हे संग खुशियों की बारात में उस वक्त मातमी माहौल छा गया जब कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में गांव में आई एक बारात में द्वारपूजा के समय डांस करने को लेकर विवाद में गोली चल गई जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम क्षेत्र के धरवारकला गांव से बारात रसूलपुर गांव के रविन्द्र यादव के घर आई थी। बारात आने के बाद सब कुछ सामान्य तरीके से दोनों पक्षों की तरफ से खुशियों के बीच चल रहा था । लेकिन देखते -देखते डीजे पर डांस करते बराती घराती के युवकों में कहासुनी हो गयी ,उस समय लोगों ने बीच बचाव किया और मामला शांत कराया परंतु आक्रोशित युवक कुछ देर बाद दोबारा आपस में भिड़ गए। लोगों के ‌‌कथनानुसार अनुसार जिसकी वजह घराती युवक गोलू को बराती द्वारा धक्का लग गया।जिसके चलते वह बाराती दुल्हे के बड़े पिता का पुत्र रोशन यादव (20) को कुछ देर बाद गोलू अपने भाई भोलू तथा दो साथियों के साथ वापिस आकर रोशन के सिर में गोली दाग दिया। इसके साथ ही आरोपी युवक फरार हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय कासिमाबाद ले गए जहां से जनपद रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह स्वयं‌ जिला अस्पताल आकर स्वयं पूरी जानकारी ले रहे थे। कासिमाबाद कोतवाली पुलिस मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में सभी सकेते में आ गए जिसके चलते अफरातफरी का माहौल हो गया। आरोपी युवक फरार बताये जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।